मऊआइमा नगर पंचायत में जगह-जगह बिखरा कूड़ा.मच्छरों का आतंक नहीं हो रहा दवा का छिड़काव,साफ सफाई के दावों की खुली पोल
प्रयागराज नगर पंचायत मऊआइमा में स्वच्छ भारत मिशन पर किस तरह पलीता लगाया जा रहा है.कस्बे के अलग-अलग क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर उठ रहे सवाल जगह-जगह बिखरा हुआ कूड़ा। नालियों की नहीं होती साफ सफाई.कस्बे में मच्छरों का प्रकोप जारी है.कई जगह तो नालियां चौक है.नगर में ना तो दवा का छिड़काव और ना ही फॉगिंग कराया जा रहा है जिससे तरह-तरह की बीमारियों का खतरा पनप रहा है | तस्वीर नगर पंचायत के आजमपुर क्षेत्र की है जहां के स्थानीय सभासद ने नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों के तानाशाही रवैया पर सवाल उठाया है ?
बताते चलें कार्यालय में तैनाद सफाई कर्मियों से अधिकारी दोनों रात काम ले रहे हैं लेकिन फिर भी कूड़ा कचरा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.नालियों का तो बहुत ही बुरा हाल है,समय पर साफ सफाई न होने से तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है.लेकिन अधिकारी और नगर पंचायत के जिम्मेदार अपने-अपने कार्यालय में एयर कंडीशन में बैठकर गर्मी में भी शिमला का लुफ्त उठा रहे हैं |
सूत्रों की माने मऊआइमा नगर पंचायत में बीते कई वर्षों से तैनात अधिकारी अपना ही नियम और कानून चल रहे हैं अधिकारी महीने महीने भर कार्यालय नहीं आते ऐसी तानाशाह अधिकारियों से जनता त्रस्त आ चुकी है !
लेकिन अधिकारी अपने में ही मस्त हैं।
Tags
शहर और राज्य