मऊआइमा क्षेत्र में जंगली सूअर ने मचाया आतंक महिलाओं सहित आधा दर्जन जख्मी


क्षेत्र में जंगली सूअर ने मचाया आतंक महिलाओं सहित आधा दर्जन जख्मी

देवगलपुर गढ़चम्पा गांव में जंगली सूअर के हमले से आधा दर्जन घायल हो गए सभी घायलों को सीएससी मऊआइमा में भर्ती कराया गया

प्रयागराज मऊ आईमा क्षेत्र के देवगलपुर गढ़चम्पा गांव में जंगली सूअर के हमले से महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे रामफल इनारी पुलिस चौकी प्रभारी धीरेंद्र यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सूचना कर सभी घायलों को सीएससी मऊ आईमा भेजवाया  सोमवार करीब 3:00 बजे दिन क्रिकेट खेल रहे संजय ने देखा कि एक जंगली सूअर अचानक कहीं से आ गया तब उसने भागने की कोशिश की जैसे ही वह भागने लगा जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया ग्रामीणों ने जब उसको देखा तो खदेड़ना चाहा तो वह जंगली सूअर भगता रहा और लोगों  पर हमला करता रहा इस दौरान फारूक अहमद, संजय सिंह, शराफत अली आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला के बाद सूअर भाग निकला लेकिन हमले से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads