कुंभ मेले में ब्लास्ट की धमकी देने वाला कौन? जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ और क्यों रची साजिश?
प्रयागराज में 14 जनवरी से लगने जा रहे महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला पकड़ा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को भवानीपुर पुलिस की मदद से शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करके दबोचा गया। आरोपी 11वीं क्लास का स्टूडेंट है और उसका नाम आयुष कुमार जायसवाल पुत्र जय किशोर जायसवाल है। उसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रची, क्योंकि दोनों का झगड़ा हो गया था। इसलिए उसने नासिर पठान के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उस पर पोस्ट लिखकर कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दे दी। पुलिस उसे प्रयागराज ले आई है और ATS उससे पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष जायसवाल बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार !!
आयुष ने नासर पठान की इंस्टाग्राम ID से दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रची थी।
थ्रेट में लिखा था– "तुम सब मरोगे, इंशा अल्लाह। कम से कम 1000 लोग मारे जाएंगे। ऐसा धमाका होगा"
Tags
क्राइम