इंडो नेपाल इंटरनेशनल युवा सीरीज में नजीब आलम ने देश का बढ़ाया गौरव जीता गोल्ड
छोटू यादव,प्रिंस यादव तंस्किल अहमद ने भी जीता मेडल,विदेश की धरती पर लहरा दिया तिरंगा,खिलाड़ियों के आगमन पर सम्मान समारोह का होगा आयोजन
प्रयागराज मऊआइमा नेपाल की धरती पर तिरंगा लहराने वाले एथलीट खिलाड़ियों के प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह की तैयारी की जा रही है मऊआइमा कस्बा आजमपुर के नजीब आलम उर्फ हमजा ने हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया
इंडो नेपाल इंटरनेशनल युवा सीरीज 2024 25 में सात देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया भारत की तरफ खेल रहे चार खिलाड़ियों ने मेडल हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है ! स्पार्टन स्पोर्ट अकैडमी के कोच जानिसार अख्तर के मार्गदर्शन में खेल रहे खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है खिलाड़ियों के कल प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह की तैयारी की जा रही है
Tags
खेल