मऊआइमा के मशहूर उद्योगपति जबीउल इस्लाम हो सकते हैं भिवंडी ईस्ट से AIMIM उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भिवंडी ईस्ट से जबीउल इस्लाम उर्फ पप्पू बाबा पर ऑल इंडिया मजलिस एतिहादुल मुस्लिमीन खेल सकती है दाव बना सकती है पार्टी उम्मीदवार,जबीउल इस्लाम ने प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील से की मुलाकात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अगाडी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को जगह नहीं मिल सकी प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने महा विकास अगाडी गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी.महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट है महा विकास अगाडी में शामिल दलों में सीट फार्मूले पर भी सहमति बन चुकी है कुछ सीटों पर अभी भी पेज फंसा है समाजवादी पार्टी और कुछ अन्य छोटे दलों को भी गठबंधन में शामिल किया गया है.लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन { AIMIM }को गठबंधन में शामिल नहीं किया गया।
असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का ऐलान किया,पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने 5 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है! ऐसे में ठाणे जिला के मुस्लिम बहुल भिवंडी शहर की ईस्ट और वेस्ट सीट पर सस्पेंस अभी बरकरार है |
भिवंडी शहर की एक बड़ी आबादी उत्तर भारतीयों की है उत्तर भारतीयों में भी सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोग भिवंडी में रहते हैं।
भिवंडी ईस्ट से जबीहुल इस्लाम के नाम की चर्चा जोरों पर है कुछ दिन पहले जबीहुल इस्लाम ने Aimim महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील से मुलाकात की थी.
बताते चले जबीहुल इस्लाम मऊआइमा प्रयागराज के रहने वाले हैं जो भिवंडी में रहकर कारोबार करते हैं भिवंडी ईस्ट में एक बड़ी आबादी प्रयागराज व आसपास के क्षेत्र की है जिससे पार्टी को सीधा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि पार्टी की तरफ से अभी भिवंडी से किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन जबीहुल इस्लाम के नाम की चर्चा जोरों पर है |
ऐसे में अगर भिवंडी ईस्ट से AIMIM अपने उम्मीदवार को उतरती है तो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है !
Tags
राजनीति