मऊआइमा में आभूषण दुकान में गहनों की लूट
बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा तान 2.50 लाख के गहने लूटे
मऊआइमा पुलिस दबाने में जुटी रही, कहा चोरी है
मऊआइमा, प्रयागराज। गंगापार के मऊआइमा इलाके में सोमवार को दिन दहाड़ लूट से सनसनी मच गई। बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से ढाई लाख क गहने लूट लिए। बाइक सवार दो बदमाश आभूषण की दुकान पर पहुंचे और गहने खरीदने के बहाने खड़े हो गए। कारोबारी ने गहने दिखाने शुरू किए। जब कई गहने काउंटर पर आ गए तो बदमाशों ने तमंचा निकाल सटा दिया और गहने लेकर निकल भागे। सरेआम लूट से हंगामा मच गया। बदमाश तमंचा लहराते निकल भागे। लूटे गए गहनों की कीमत 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। सरेआम लूट की खबर पाकर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है।
हालांकि मऊआइमा पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी रही। शुरुआत में पुलिस ने यही कहा कि मामूली चोरी है। जब ग्रामीणों ने पूरा मामला उजागर कर दिया तब पुलिस ने लूट मानी। इस बात को लेकर भी आक्रोश रहा कि उस इलाके में पुलिस पीकेट नहीं होती। मऊआइमा पुलिस मामले उलझाने में जुटी है। हालांकि रिपोर्ट दर्ज हो गई है। गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दादूंपुर के रहने वाले जगदीश प्रसाद सोनी की दांदूपुर चौराहे पर राहुल ज्वैलर्स के नाम से अभूषण की दुकान है। सोमवार शाम बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। उस वक्त जगदीश प्रसाद का बेटा राहुल सोनी दुकान पर बैठा था। दोनों युवकों ने जेवरात खरीदने की बात कही। कारोबारी का बेटा अंगूठी, लॉकेट, हार आदि दिखाने लगा। जब कई जेवरात हो गए तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल तान दिया। दूसरा बदमाश गहने उठाने लगा। गहने लूटकर बदमाश निकल भागे। उनके दुकान से निकलने के बाद शोर मचा तो आसपास लोग बदमाशों का पीछा करने लगे। बदमाश लूट कर प्रतापगढ़ के ग्राम शेखूपुर मार्ग की तरफ भागे। लूट की खबर पाकर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। डीसीपी गंगा नगर मऊआइमा थाने की पुलिस के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर मऊआइमा वीरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Tags
क्राइम