सूखी पड़ी माइनरों में पानी न छोडे जाने से नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए किया जोरदार प्रदर्शन

सूखी पड़ी माइनरों में पानी न छोडे जाने से नाराज किसानों ने नारेबाजी करते हुए किया जोरदार प्रदर्शन


■ सिंचाई विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की नहरों में पानी की बजाय उड़ रही है धूल- पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हकीम उद्दीन 

मऊआइमा (प्रयागराज)। सूखी माइनरों में पानी न आने से धान की रोपाई नहीं न होने से नाराज किसानों ने माइनर पर खडे होकर जोरदार प्रदर्शन कर नहर विभाग के विरोध में नारे लगाए। 
          बतातें चलें कि मऊआइमा क्षेत्र के खंड 39 छाता माइनर से बरईपुर,धरौता, घीनपुर, महमदपुर,राम सहाय का पूरा,नई बाजार,मोहन का पूरा समेत आदि दर्जनों गांवों को जाने वाली माइनरों में पानी न छोडे जाने से सूखी पड़ी फसलों को देखकर किसान बहुत परेशान हैं।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हकीम उद्दीन ने बताया कि मौसम की बेरुखी के साथ सूखी नहरें किसानों की चिंता बढ़ा रही हैं। ऐसे में विडंबना यह है कि आर्थिक ताकत बनने का सपना दिखाने वाले अधिकारियों, राजनेताओं के पास किसानों का दर्द समझने के लिए दिल नहीं है। सिंचाई विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की सभी नहरों में पानी की बजाय धूल उड़ रही है। इसके चलते धान की नर्सरी पिछड़ती जा रही है। किसान नेता दिनेश कुमार ने बताया कि डीजल इतना महंगा है कि हम लोग उससे सिंचाई कर नहीं सकते हैं। जिससे खेती किसानी पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। हम लोगों का सुनने वाला कोई नहीं है। इस भीषण तपिश में धान, गन्ना सहित जायद की सभी फसलें लगभग सूख चुकी हैं। 
             प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि माइनर में पानी छोड़े जाने के लिए जब हम लोगों ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी पानी नहीं छोड़ा जाएगा। जब हम लोगों की फसल सूख जाएगी तो फिर पानी छोड़े जाने का क्या मतलब होगा। फसल जब पककर तैयार हो जाती है और कटाई का समय आ आता है तो पानी छोड़ दिया जाता है। जिससे खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल बर्बाद हो जाती है। कभी भी विभाग द्वारा सिंचाई के लिए समय से पानी नहीं दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान भागेलू राम ,  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हकीम उद्दीन, दिनेश कुमार, रामचन्द्र पटेल, राधेश्याम यादव, चन्द्र बलि यादव, बबलू यादव, पन्ना लाल आदि ने धरना प्रदर्शन करते हुए  माइनरों में जल्द पानी छोड़े जाने की मांग की है। नहर विभाग के एस डीओ राकेश कुमार तथा जेई गौरव सिंह ने बताया कि जल्द ही माइनरों में पानी छोडा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads