मऊआइमा मोहर्रम पर गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल देखने को मिली

मऊआइमा मोहर्रम पर गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल देखने को मिली


सभासद राहुल ठाकुर ने मोहर्रम पर पिलाया शरबत



मऊआइमा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम आसपास के गांव में भी सकुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का पर्व मोहर्रम की दसवीं तारीख को नाटी इमली के मैदान पर कस्बे के तमाम अलग-अलग क्षेत्र से जुलूस इकट्ठा होता है | कस्बे में दसवीं के जुलूस में हजारों के भीड़ उमड़ी,कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों से जुलूस नाटी इमली के मैदान पर इकट्ठा होता हैं,भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी.मोहर्रम की दसवीं तारीख को शाम होते ही कस्बे के अलग-अलग मोहल्ले से ताजियादार जुलूस लेकर नाटी इमली पर इकट्ठा होते हैं। देर रात तक जुलूस कस्बे में भ्रमण करता है। कर्बला पहुंचकर ताजिया को दफन किया जाता है! मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे के जरिए से भी नजर बनाई रखी,मऊआइमा प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह कस्बा चौकी प्रभारी लखन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मेले में नजर आए

               नाटी इमली के मैदान पर गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल देखने को मिली वार्ड नंबर 4 से भाजपा सभासद राहुल ठाकुर ने मेले में आए लोगों को शरबत पिलाया राहुल ठाकुर और उनके साथियों ने भाईचारे की मिसाल पेश की,डॉक्टर फैजान आलम माजिद अंसारी मोहम्मद आरिफ बिलाल अहमद अंसार इमरान इरशाद भी रहे मौजूद

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads