बेखोफ चोर,लापरवाह जिम्मेदार कुछ ऐसे ही हैं मऊआइमा के हालात
सोती पुलिस जागते चोर
प्रयागराज नगर पंचायत मऊआइमा नालियों पर लगी लोहे की जालियों की चोरी होने की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों चौराहों पर से नालियों पर लगी जालियां गायब होती रहती है,
नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा पुनः नालियों की मरम्मत कर दी जाती है। फिर से जालिया गायब होने लगती है और फिर से मरम्मत हो जाती है। मानो चूहा बिल्ली का खेल चल रहा हो | जनता के टैक्स से वसूले गए गाड़ी कमाई का लाखों रुपए कस्बे की नालियों की मरम्मत में लगा दिए जाते हैं | जालिया गायब होने का सिलसिला फिर भी जारी रहता है,नगर पंचायत के तमाम बड़े चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं कोई भी कैमरा आज तक चालू ना हो सका |
नालियों से जालियां चुराने का वीडियो सामने आया है ! रात के अंधेरे में कुछ चोर नाली पर लगी जाली उठाकर गाड़ी में भरकर फरार हो गए |
जिसका सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आ गया है|
पुलिस को चकमा देकर चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं।
नगर पंचायत के जिम्मेदार नालियों पर लगी जालियों की मरम्मत कर के ही मस्त है
Tags
क्राइम