मेडिकल संचालकों में कहां सुनी तीन दिन बाद लूट की तहरीर पुलिस कर रही जांच
मऊ आइमा प्रयागराज । स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलाई बाजार में स्थित दो मेडिकल संचालको मैं दवा बिक्रीको लेकर कहांसुनी होने पर तीन दिन बाद लूट की तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के तिलाई बाजारमें अलीपुर मऊ दोस्त पुर का एक व्यक्ति मेडिकल स्टोर डाल रखा है वहीं पर दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक के मध्य दवा बिक्री को लेकर तीन दिन पहले कुछ कहा सुनी हुई थी । जानकारी के अनुसार बुधवार को मेडिकल संचालक अपनी स्टोरको बंद अपने घर अली पुर वापस आ रहा था तभी एक मोटर साइकिल पर तीन लोगो द्वारा मेडिकल संचालक को रोककर यह धमकी दी जाती ही की अगर दुबारा टीम अपनी दुकान खोलोगे तो अच्छा नही होगा। तीन दिन बाद शनिवार को मेडिकल संचालक थाने में लूट की तहरीर दी गई हैं।अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सूत्रों की माने तो मेडिकल का संचालक दूसरे मेडिकल संचालक से दवा बिक्री को लेकर कहां सुनी हुई थी जहां की घटना बताई जा रही है वहां पर दुकाने स्थित है और मंदिर है लोगों ने बताया कि लूट जैसी कोई कोई घटना यहां पर नही हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आइमा राघवेंद्र सिंह से बात होने पर उनके द्वारा बताया गया कि दो मेडिकल संचालक मे दवा की बिक्री को लेकर कहासुनी का मामला आया था तीन दिन बाद आज मार पीट और लूट की तहरीर मिली है मामला प्रथम दृष्टा मामला फर्जी है जांच की जा रही है।
Tags
क्राइम