लेखपालों का आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र का बहिष्कार जारी

लेखपालों का आय,जाति,निवास प्रमाण पत्र का बहिष्कार जारी


 *प्रयागराज 3 मई,  उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज के अपने बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज से आय, जाति, निवास  की आख्या रिपोर्ट लगाना आठो तहसील में पूर्ण रूप से  रोक दिया गया है।*
 *जिसके कारण प्रयागराज की आठो तहसीलों में लगभग 5000 आवेदन लेखपालों की आख्या रिपोर्ट न लगने के कारण डंप पड़ गयें है।*
 *उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज के जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि लेखपालों को स्टेशनरी खर्च हेतु प्रति प्रमाण पत्र 5₹ देने का शासनादेश है। परंतु 1 जनवरी 2022 से यह देय लंबित है।*
 *जिला प्रशासन बार-बार केवल भुगतान का आश्वासन ही दे रहा है।*
 *जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर व मंत्री अवनीश पांडे ने संयुक्त बयान जारी करते हुए   बताया कि, इस समय रोजगार भर्ती व छात्रों के प्रवेश को लेकर आय -जाति- निवास के लगातार आवेदन आ रहे हैं। परंतु मुख्य कोषाधिकारी स्तर पर पत्रावली लंबित है। जिसके कारण  विवश होकर आख्या रिपोर्ट न लगाने के लिए लेखपाल सँवर्ग बाध्य है।*
 *यह बहिष्कार आय -जाति -निवास के बकाया भुगतान न होने तक जारी रहेगा।*
 *बैठक में राजकुमार सागर( जिला अध्यक्ष)अवनीश पांडे (जिला मंत्री) राकेश यादव योगेंद्र सिंह (तहसील अध्यक्ष) यतेंद्र त्रिपाठी  (तहसील मंत्री) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads