ईद और चैत्र नवरात्र को लेकर पीस कमेटी की बैठक शांति के साथ पर्व मनाने अपील
प्रयागराज।आगामी ईद और चैत्र नवरात्र को लेकर मऊआइमा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमें पर्व को सकुशल सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी। थाना परिसर में गुरुवार को ईदुल फितर और चैत नवरात्र को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी।जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार को रमजानुल मुबारक का आखिरी जुमा अलविदा है।उसके बाद ईद का पर्व है। मऊआइमा कस्बा के आजमपुर ईदगाह और बादीपुर ईदगाह में नमाज के दौरान भीड अधिक होती है। बताया गया है कि बांदीपुर ईदगाह में महिलाओं के अलग नमाज अदा करने से वहां पर महिला कांस्टेबल तैनात किया जाएगा।तथा नमाज के दौरान विषेश ध्यान दिया जाए।पीस कमेटी में चेयरमैन शोएब अंसारी ने कहा कि कस्बा में तीन दिनों तक मेला लगता है जिससे काफी भीड होती है।चुनौंटा कुआं, स्टेशन रोड, तीन बत्ती आदि स्थानों पर चार पहिया वाहनों, बाइकों को रोका जाएगा।ताकि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाए।पीस कमेटी में इंस्पेक्टर मऊआइमा राघवेन्द्र सिंह ने सभी के बातों को गंभीरता से लिए।इस अवसर पर चेयरमैन शोएब अंसारी, कौशल गयास, मुदित खत्री, अमजद हुसैन, गुड्डू प्रधान, संजय, मोहम्मद अफजाल, शमसुद्दीन, वकील अहमद आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
Tags
उत्तर प्रदेश