मुदस्सर खान । प्रयागराज :माघ मेले के दूसरे बड़े स्नान पौष पूर्णिमा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,पौष पूर्णिमा स्नान से संगम तट पर कल्पवास शुरू हो गया है |संगम नगरी में संगम के रेती पर चल रहे माघ मेले के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पौषपूर्णिमा से कल्पवास की शुरुआत हो जाती है,जीवन मृत्यु के बंधनों से मुक्ति की कामना लेकर प्रयागराज आने वाले कल्पवासी यहां से अलौकिक शक्ति समेट कर ले जाएंगे, माघ मेला तो मकर संक्रांति से ही शुरू हो चुका है लेकिन कल्पवास की शुरुआत पौषपूर्णिमा के स्नान से शुरू होगा,संगम तट के घाटों पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी सुबह से लगा रहें है । संगम पर स्नान करने आए श्रद्धालु 11 डुबकी लगाने के बाद मां गंगा से परिवार में सुख समृद्धि की कामना के साथ कल्पवास की शुरुआत करेंगे।वही माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मेला में त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। बेहद घने कोहरे और दाँत कड़कड़ा देने वाली ठंड के बावजूद संगम घाट पर देर रात से ही श्रद्धलुओं की भीड़ मेला क्षेत्र में देखी गई,संगम घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर डीप लाइन बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है| जिससे स्नान के दौरान कोई भी श्रद्धालु गहरे जल में न जा सके दर्जनभर से अधिक प्रमुख घाटों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।गुरूवार को दूसरे प्रमुख स्न्नान पौषपूर्णिमा पर्व को देखते हुए प्रशासन ने संगम क्षेत्र में ऐटीएस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ सहित जल पुलिस, महिला पुलिस,पुरुष पुलिस सहित कई टीमें लगाई गई है,प्रयागराज के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन हेतु होल्डिंग एरिया विकसित किया है। इस कार्य हेतु उचित स्पॉट्स चिन्हित कर लोगों को अस्थाई रूप से वहां रोकने की व्यवस्था होगी। प्रयागराज जंक्शन पर चारों होल्डिंग एरिया बने हैं। मेला क्षेत्र में भीड़ अधिक बढ़ने पर इनको एक्टिव किया गया है। प्रयागराज शहर में बनाए जा रहे 14 होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी नगर को दी गई है।माघ मेला क्षेत्र व मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की सघन चेकिंग करेंगे।प्रमुख स्थानों पर पी०ए०सिस्टम के माध्यम से यात्रियों व श्रद्धालुओं को जागरूक किये जाने की व्यवस्था की गई है।*
Tags
उत्तर प्रदेश