बसपाइयों ने मायावती का 68 व जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया

बसपाइयों ने मायावती का 68 व जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया
 रविचंद्रा प्रयागराज

मायावती को पीएम बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

प्रयागराज। देश में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति मूवमेन्ट की महानायिका तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद बहन कु. मायावतीजी का 68 वां जन्मदिन केपी कम्युनिटी सेंटर में जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।उक्त अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओ और संमर्थको को संबोधित करते हुये प्रयागराज और मिर्जापुर मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने कहा कि देश बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार  से जूझ रहा है और इससे मुक्ति बसपा प्रमुख मायावती ही दिला सकती है। उन्होंने कहा कि इक्कीस वर्ष की उम्र में समाज और देश के लिये बसपा प्रमुख शुश्री मायावती ने अपना घर और परिवार छोड़ा और 1978 से लगातार बहुजन समाज सहित सर्वसमाज के हितों के लिये कार्य कर रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने शासनकाल में रोजगार के लिये नौकरी के दरवाजे खोल, स्कूल, कालेज मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित शिक्षण संस्थानों के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये। इतना ही नहीं बसपा शासनकाल मे भी अपराधी अपराध करने से डरता था जबकि 2012 के बाद दिन के उजाले में भी अपराध का ग्राफ चरम पर है। श्री गौतम ने आगे कहा कि बसपा को न मानने वाले अम्बेडकरवादी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा बसपा प्रमुख बहन मायावती डा. अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के कारवां को बढ़ा रही है। उन्होंने बसपा प्रमुख को दीर्घायु की शुभकामना देते हुए भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया।पूर्व विधायक राजबली जैसल ने कहा कि बसपा एक पार्टी ही नही बल्कि एक मिशन है जो न केवल बहुजन समाज बल्कि सर्वसमाज के लिये कार्य कर रही है। श्री जैसल ने बसपा शासनकाल को स्वर्णयुग की संज्ञा दी है। बहनजी ही देश मे एकमात्र सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आरबी त्यागी व कुशल संचालन प्रवीण भारती ने किया।कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी डा. एसपी सिद्धार्थ, जिला प्रभारियों में प्रेमचन्द निर्मल, विजय सरोज, गुड्डू तिवारी, आकाश वर्मा, राजेश चौधरी, मोहम्मद शाहिद, राकेश पासी बड़ा घराना, ऊषा त्यागी, अनारा देवी वर्मा, प्रवीण गौतम, रमेश गौतम, गुलाब धैर्य, रामबृज गौतम, घनश्याम पटेल, बाबूलाल भंवरा, चिंतामणि वर्मा, अतुल कुमार टीटू, टीकेश गौतम, आलोक चौधरी, राकेश वर्मा, विनय पासी, कमलेश भारती,  तिवारी, मोहम्मद वैश्य, प्रमोद पासी, अवधेश गौतम, एड गोविंद, प्रभु पासी, आकाश राव, रविन्द्र कुमार उर्फ पप्पू, भोलानाथ चौधरी, गुलाब चौधरी, समरजीत चौधरी, शेषनाथ पासी, रामजतन पाल, राजनाथ पाल, शिवबरन पासी, आनंद भारती,मनोज कुशवाहा, राजकुमार पाल, वरिष्ठ भाई लाल कुशवाहा, बजरंगी लाल गौतम (मिशन गायक) शारदा प्रसाद एडवोकेट, मनोज गौतम, राजेंद्र दिवाकर,शेखू राशिद सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads