मऊआइमा काशीराम कॉलोनी में पानी की मारामारी,सिस्टम के खिलाफ नाराजगी
प्रयागराज नगर पंचायत मऊआइमा काशीराम आवास कॉलोनी के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ?
पानी की मोटर महीने भर से है खराब.पीने के पानी की किल्लत,नेताओं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश !
मऊआइमा स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं से जूझते रहते हैं कॉलोनी के निवासी.बिजली पानी साफ सफाई को लेकर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | करोड़ों की लागत से नगर पंचायत निवासियों के लिए बनाई गई काशीराम आवास कॉलोनी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही। कॉलोनी निवासियों की कोई शुद्ध बुद्ध लेने वाला नहीं. आए दिन समस्याओं को लेकर जूझते रहते लोग।
जानकारी के मुताबिक कॉलोनी की पानी की मोटर महीने भर से खराब है। नगर पंचायत के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक लोगों ने अपनी आवाज़ पहुंचाई,लेकिन कॉलोनी निवासियों की कोई सुनने वाला नहीं। नगर पंचायत द्वारा पानी का टैंकर भेजा जाता है। टैंकर से पानी भरने के लिए मारामारी तक हो जाती है।
कॉलोनी के लोगों की माने तो चुनाव से पहले नेता वोट मांगने आते हैं और कॉलोनी के निवासियों को उनका हक दिलाने की बात करते हैं. चुनाव खत्म हो जाता है तो सब भूल जाते है. नेताओं के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. वहीं लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द मोटर सही करने की जरूरत है जिससे कॉलोनी के निवासियों को पानी मिल सके।
अधिशासी अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया काशीराम आवास कॉलोनी नगर पंचायत को हैंडोवर नहीं की गई है,नगर पंचायत के कर्मचारी कॉलोनी की साफ सफाई दूसरी व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखते हैं | पानी की टंकी मोटर जल निगम के अंतर्गत आती है, नगर पंचायत कार्यालय से कॉलोनी निवासियों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है ?
मऊआइमा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन
अलीगढ़ पुलिस ने आरोपी दारोगा को किया गिरफ्तार थाने के अंदर दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से महिला को लगी थी गोली इलाज के दौरान हुई थी महिला की गई जान
Tags
उत्तर प्रदेश