मऊआइमा बाइक चोर के बाद/ केबल चोरों को पुलिस ने भेजा जेल। अपराधियों में नए थानेदार का खौफ

मऊआइमा बाइक चोर के बाद/केबल चोरों को पुलिस ने भेजा जेल। अपराधियों में नए थानेदार का खौफ

प्रयागराज : मऊआइमा थाना दलालों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। थाना दलालों के भरोसे ऐसी खबरें भी बीच-बीच में देखने को मिलती रहती हैं । मऊआइमा थाना परिसर से बाइक चोरी के मामले में पूर्व थानेदार वीरेंद्र कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया गया। 

दलालों,चोरों,अपराधियों,भूमाफियाओं,खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अधिकारी ने राघवेंद्र सिंह को मऊआइमा थाने का चार्ज सौपा |

राघवेंद्र सिंह के चार्ज संभालते ही थाने का सिस्टम भी बदल गया,इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में मऊआइमा पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिया! पुलिस ने केबल चोर गिरोह का भी पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को जेल भेज दिया !

नए इंस्पेक्टर के काम करने के तरीके की चर्चा खूब हो रही है | थाने के दलालों को इंस्पेक्टर ने चिन्हित कर खदेड़ना शुरू कर दिया है !

राघवेंद्र सिंह ने UP9 NEWS से बात करते हुए कहा-बिना भेदभाव लोगों को न्याय मिलना चाहिए ? थाने पर सभी का सम्मान है ! पुलिस आपकी सुरक्षा में है। 

बताते चले मऊआइमा के सिंचाई सिपाह में अवैध खनन भी खूब सुर्खियों में रहा। तो वही मऊआइमा में जमीनी प्रकरण को लेकर भूमाफियाओं का बोलबाला माना जाता है। मऊआइमा कस्बा में जमीनी दस्तावेज उपलब्ध न होने से भू माफिया फर्जी दस्तावेज बनाकर मनमानी ढंग से दूसरों की जमीनों कब्जा कर लेते हैं। पुलिस और भूमाफियाओं मे साठगांठ आरोप भी लगता रहता है,

ऐसे में मऊ आइमा के नए थानेदार राघवेंद्र सिंह जनता की उम्मीद पर कितना खरा उतर पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads