पं. दीन दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 43 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
👉 जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जो बच्चे सफल हुए हैं अब इन्हें मंडल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर- बीएसए संगीता सिंह
👉 मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता, पालिकाध्यक्ष श्वेता मिश्रा व एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
एजेंसी
उन्नाव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई जा रही दो दिवसीय 43 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गयी। क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को भी नौनिहालों ने विजेता बनने की चाह में शानदार प्रदर्शन किया। पसीना बहाने वालों में नगर समेत 17 ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों से भारी संख्या छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं अपना दमखम दिखाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन बिछिया, मियागंज व बीघापुर को घोषित किया गया। वहीं स्वागत स्काउट गाइड के कलर पार्टी के बच्चों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्रीरामजी की झांकी की भी सभी ने प्रशंसा की।
बतातें चलें कि खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रशांत बिछिया, विकास यादव बांगरमऊ व करण सिकंदरपुर कर्ण विजेता बने, जबकि बालिका वर्ग में मुस्कान सिकंदरपुर सरोसी, संध्या नवाबगंज व काजल हसनगंज ने बाजी मारी। बालकों की गोला फेक में अजय सफीपुर, अंकित बिछिया व विकास बांगरमऊ और बालिका वर्ग में अंजू बिछिया, सुषमा बीघापुर व लक्ष्मी सफीपुर विजेता बने। उच्च प्राथमिक स्तर की 200 मीटर बालक दौड़ में विवेक बिछिया, आकाश नवाबगंज व कमलेश सिकंदरपुर सरोसी विजेता बने, जबकि बालिका वर्ग में अंजलि बांगरमऊ, संध्या नवाबगंज व उपासना औरास अव्वल रहे। ऊंची कूद में प्रशांत बिछिया, अंकुश हिलौली व अजय हसनगंज और बालिका वर्ग में रोहिणी सिकंदरपुर सरोसी, प्रिया बांगरमऊ व चांदनी औरास विजेता घोषित हुए। बालक वर्ग की चक्र क्षेपण में शार्पिक सफीपुर, शुभम बिछिया व नागेश हसनगंज और बालिका वर्ग में प्रतिष्ठी सिकंदरपुर कर्ण, खुशी सिकंदरपुर सरोसी व आकांक्षा सफीपुर विजेता घोषित हुई। बालिका वर्ग में मियागंज व बिछिया, बालक वर्ग वालीबाल में सुमेरपुर व बांगरमऊ और बालिका वर्ग में सुमेरपुर व गंजमुरादाबाद की टीमों को विजेता व उप विजेता घोषित किया। बालक वर्ग योग में गंजमुरादाबाद, सिकंदरपुर सरोसी और बालिका वर्ग में सिकंदरपुर कर्ण व औरास की टीमों ने बाजी मारी।
प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में संजय बिछिया, सलमान मियागंज व हिमांशु फतेहपुर चौरासी और बालिका वर्ग में अंशिका बीघापुर, सोनी बिछिया व हर्षिता बांगरमऊ विजेता बने। प्राथमिक की बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में हर्षिता बांगरमऊ, आंचल सुमेरपुर व सोनी बिछिया ने बाजी मारी। एडी बेसिक ने स्काउट-गाइड नगर क्षेत्र के हकीम टोला व नवाबगंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलांव के बच्चों को मेडल देते हुए स्काउट-गाइड शिक्षक शिव शंकर उत्तम को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष श्वेता मिश्रा व एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी की मौजूदगी में पुरस्कार वितरित किए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि दो दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगर समेत 17 ब्लाकों के परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा की जबरदस्त छाप छोड़ी। जिले स्तर की खेल प्रतियोगिता में जो बच्चे सफल हुए हैं अब इन्हें मंडल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। समापन पर जिला व्यायाम शिक्षिका निशा तोमर ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल, वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल कुमार दुबे, खेल प्रभारी बीईओ मियागंज मुनीन्द्र कुमार, बीईओ मुख्यालय अरुणोदय सचान, बीईओ सुमेरपुर अखिलेश वर्मा, इंद्रा देवी, शुचि गुप्ता, अनीता शाह, देवेंद्र कुमार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय एवम् जिला महामंत्री गजेंद्र वर्मा व ब्लाक अध्यक्ष सुमेरपुर विनोद सिंह समेत सभी बीईओ के अलावा विभागीय कर्मचारी, शिक्षक व शिक्षक नेता आदि मौजूद रहे।
Tags
खेल