प्रयागराज एसडीएम ने सरकारी संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को हटाया।चला बुलडोजर
PRAYAGRAJ: मऊआइमा काजी का पूरा गजिया में सरकारी संपत्ति पर हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटाया। 6 नवंबर सोमवार को दोपहर एसडीएम सोरांव राजस्व टीम अधिशासी अधिकारी के साथ पुलिस बल को लेकर गजिया पहुंचे। बुलडोजर को देख कब्जाधारकों में अफरा तफरी मच गई। भीड़ जुटने लगी,अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया और सरकारी भूमि को खाली कराया गया।
बताते चलें सरकारी भूमि पर सैकड़ो वर्ष पुराना कब्रिस्तान भी है। जिस पर भूमाफियाओं ने नजर बनाई हुई थी और मौका मिलते ही भूमि को बेच दिया। लाखों रुपए खर्च कर सामाजिक कार्य के लिए खरीदी गई भूमि विवादों में आ गई। शिकायत मिलने पर राजस्व टीम पहुंची और जमीन की पैमाइश कर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।
जमीन की नाप करने पहुंची राजस्व टीम को देख लोगों ने हंगामा भी काटा था, लेखपाल राजकुमार सागर ने विवादित भूमि पर सरकारी आदेश लिखवा दिया था। जिसे नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने मिटवा दिया। महीने भर बाद एसडीएम के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर सरकारी संपत्ति को खाली कराया गया। क्रेता विक्रेत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई है.
Tags
उत्तर प्रदेश