मऊआइमा में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड पोस्टमैन को मारी गोली हालत नाजुक

मऊ आइमा में बदमाशों के हौसले बुलंद रिटायर्ड पोस्टमैन को मारी गोली हालत नाजुक
महरौड़ा गांव की है घटना

मऊ आइमा प्रयागराज । इन दोनों मऊ आइमा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि घर के बाहर बैठे बुजुर्ग रिटायर्ड पोस्टमैन कर्मी  से पता पूछने के बहाने बदमाशों ने गोली मारी और बड़े ही आराम से फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार  थाना क्षेत्र के महारौडा गांव निवासी मंजूर अहमद उर्फ मुन्ने को  बाइक सवार बदमाशों ने उनके भाई नन्हे के विषय में पूछते हुए गोली मार दी मंजूर अहमद के परिजनों ने बताया कि नमाज पढ़ने के बाद मंजूर अहमद अपने घर पर बैठे थे समय लगभग 7.00 बजे एक बाइक पर दो लोग मंजूर अहमद के घर के सामने गाड़ी रोककर मंजूर अहमद के भाई नन्हे के विषय में पूछे कि नन्हे घर पर है कि नहीं मंजूर अहमद ने बताया कि घर पर नहीं है तब बदमाशों ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर हो तो हमें दे दो मोबाइल नंबर देने के लिए जैसे ही मोबाइल लेकर मोबाइल में नंबर देखने लगे तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर मंजूर अहमद को गोली मार दी गोली मंजूर अहमद के पेट में जा लगी गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े तब तक बदमाश असला लहराते हुए फरार हो गए जिसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष मऊ आइमा को देते हुए पुलिस के अधिकारियो को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचते हुए घटना की जांच करते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा में ले जाया गया जहां डॉक्टर वैभव ने तत्काल इलाज करते हुए मंजूर अहमद को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है इस संबंध में उनके परिजनों से पूछने पर पता चला कि उनका जमीनी विवाद भी चल रहा है वहीं पुलिस से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा जांच की जा रही है बहुत जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे वहीं सूत्रों की माने तो घायल मंजूर अहमद के परिजनों ने बदमाशों की पहचान की है हालांकि संबंध में स्पष्ट रूप से बात करने से परिणाम इनकार कर दिया। मंजूर अहमद तीन भाई हैं मंजूर अहमद, निसार अहमद और नन्हे अहमद । मंजूर अहमद 10 वर्ष पूर्व पोस्टमैन पद से रिटायर्ड हुए हैं रिटायर्ड होने के बाद मंजूर अहमद यूनानी दवाखाना भी खोल रखे थे जिससे लोग उन्हें डॉक्टर साहब के नाम से पुकारा करते थे डॉक्टर अहमद को गोली मारे जाने की खबर सुनकर गांव वालों में दहशत व्याप्त है लोगों का कहना है कि जब लोग अपने घर में सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads