सड़क चौड़ीकरण के दावे फेल। युपी बदल गया नहीं बदला स्मार्ट सिटी प्रयागराज का मऊआइमा

सड़क चौड़ीकरण के दावे फेल। युपी बदल गया नहीं बदला स्मार्ट सिटी प्रयागराज का मऊआइमा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज : 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार बनते ही सड़कों का विस्तार बड़ी ही तेजी से हुआ। सड़क हाईवे ब्रिज बनने से विकास को नई राह मिली । 2017 में उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली। सीएम योगी के कार्यकाल में भी इसी मॉडल पर काम हुआ हाईवे फ्लाईओवर सड़कों के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रदेश भर में गांव से लेकर शहर तक सड़कों को बेहतर बनाया गया एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए बड़े-बड़े हाईवे बनाए गए। यूपी में योगी सरकार के 2.0 की शुरुआत भी हो गई,लेकिन प्रयागराज का मऊआइमा कस्बा आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है,मऊआइमा बांका जलालपुर-थाना चौराहा से लेकर तीन बत्ती तक सड़क का चौड़ीकरण होना था। किसी कारणवश कस्बे की सड़क चौड़ी ना हो सकी, घनी आबादी वाले मऊआइमा कस्बे में लोग हर रोज जाम की समस्या से जूझते हैं,मियां जी के पूरा पुराना बस अड्डा से लेकर तीन बत्ती चौराहा तक एक बार में एक ही चार पहिया वाहन गुजर सकता है।कुछ ही दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा भी है जहां आए दिन एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहता है। मऊआइमा कस्बा से कलंदरपुर फूलपुर सोरांव प्रयागराज को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। वही स्थानीय लोगों की माने तो जल्द से जल्द सड़क का चौड़ीकरण  होना चाहिए। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके,कस्बे की सड़क चौड़ी हो जाती है तो जाम की समस्या कम हो जाएगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।


सीएम योगी ने संगम नगरी प्रयागराज को 3357 का दिया तोहफा देखें पूरी रिपोर्ट ?

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads