दिव्यांग अमजद और कपिल को नहीं मिला मुख्यमंत्री विकलांग आवास योजना के तहत आवास
अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर
प्रयागराज विकासखंड मऊआइमा रामनगर गंसियारी ग्राम सभा के मोहम्मद अमजद और कपिल देव को मुख्यमंत्री विकलांग आवास योजना के तहत नहीं मिल सका आवास,दूसरे के घर में रहने को मजबूर। यूपी सरकार ने विकलांगों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना में आरक्षण दिया है। लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ विकलांगो तक पहुंच नहीं पा रहा।बताते चले विकासखंड मऊआइमा के गंसियारी ग्राम सभा के मोहम्मद अमजद जो पूरी तरह विकलांग है चल फिर नहीं सकते अमजद के दो बच्चे हैं और दोनों विकलांग है चल फिर नहीं सकते,अमजद छप्पर डालकर रहता था जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। अमजद अब अपने मामा के घर पर रहता है जो किसी भी वक्त खाली कराया जा सकता है। वही रामनगर गांशियारी के कपिल देव जो दोनों आंखों से सुर हैं। मुख्यमंत्री विकलांग आवास योजना के तहत आवास का आवेदन करने के बाद अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं दोनों दिव्यांग। मोहम्मद अमजद का नाम सूची में आया,बाद में जांच टीम ने अपात्र कर दिया.अमजद ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था|
ग्राउंड जीरो पर रामनगर गंसियारी पहुंची UP9 NEWS टीम और जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की,
अमजद द्वारा लगाए गए आरोप गलत है,अमजद के पास पक्का मकान है इसीलिए उसे अपात्र कर दिया गया,खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह
अमजद के आसपास के लोगों ने पड़ोसियों ने UP9 NEWS से बात करते हुए कहा था अमजद मौजूदा समय में अपने मामा के घर पर रहता है। कभी भी खाली कराया जा सकता है फिर अमजद का परिवार बेघर हो जाएगा।
देखें पूरी रिपोर्ट ?
Tags
उत्तर प्रदेश