प्रयागराज मऊआइमा कब्रिस्तान में जल भराव का मामला| खबर चलने के बाद चागा सिस्टम
कब्रिस्तान में जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा,कब्रिस्तान से सटी ग्रामसभा में तालाब कि शक्ल में पट्टे की भूमि है। बारिश का पानी नगर का पानी पहले इस तालाब में इकट्ठा हो जाता था.निर्माण कार्य के लिए उस भूमि पर मिट्टी डाल दिया गया,जिससे पानी कब्रिस्तान में चढ़ने लगा,बारिश के साथ-साथ नगर का पानी भी कब्रिस्तान में इकट्ठा होने लगा,
पानी निकासी के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं,जल्द ही समस्या का समाधान होगा!
नगर पंचायत में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अंडरग्राउंड नाला बनाने का प्रस्ताव रखा गया है,प्रस्ताव अगर पास होता है तो नाले का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होगा नाले के जरिए नगर का पानी बाहर निकल जाएगा, जिससे जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी|
कब्रिस्तान की भूमि पर हुए जल भराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
आपको बता दे पूरा मामला मऊआइमा नगर पंचायत के मियां जी के पूरा का है। मियां जी के पूरा स्थित मुस्लिम समाज की कब्रिस्तान है कई मोहल्लों की मिट्टी इस कब्रिस्तान में दफन की जाती है, बीते कुछ महीनो से कब्रिस्तान में गंदा पानी इकट्ठा होता जा रहा है। जल निकासी न होने से स्थानीय लोगों में सिस्टम के खिलाफ नाराजगी दिखाई दी। UP9 NEWS पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया तब जाकर अधिकारियों की नजर इस कब्रिस्तान पर पड़ी, और जल्द से जल्द कब्रिस्तान की जमीन से पानी बाहर करने की बात कही जा रही है
Tags
News