नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे-हमारा मकसद नफरत मुक्त भारत बोले कांग्रेस प्रवक्ता निजामुद्दीन राइन
इंडिया गठबंधन 10 चैनलों के 14 न्यूज़ एंकरों का करेगा बहिष्कार। नफरती एंकरों के शो का बहिष्कार करेंगे विपक्ष के इंडिया गठबंधन के 28 दलों के नेता,
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A) ने 10 चैनल्स के 14 टीवी एंकर्स का बायकॉट करने का फैसला किया है। उन्होंने इसके लिए न्यूज एंकर्स की लिस्ट भी जारी की है। इन एंकर्स के नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा हैं। सभी अलग-अलग टीवी चैनल में शो होस्ट करते हैं।
कांग्रेस की तरफ से एंकरों के नाम की लिस्ट भी जारी की गई है,
महाराष्ट्र मुंबई से कांग्रेस प्रवक्ता निजामुद्दीन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
निजामुद्दीन राइन ने बात करते हुए कहा-पत्रकार स्वतंत्र होता है लेकिन देश के कुछ बड़े चैनलों के पत्रकार अपने न्यूज़ शो में सिर्फ नफरत फैला रहे हैं। नफरत की बाजार लगा रहे हैं,शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी पर सवाल पूछने की हिम्मत नहीं होती,बस नफरत की बाजार सजनी चाहिए कुछ चैनलों के प्रोग्राम में नफरत की भाषा का इस्तेमाल किया जाता है,मुद्दों पर बात करने की जगह लोगों को लड़ाने बांटने पर ज्यादा चर्चा की जाती है।
हमारे नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं देश में अमन चैन कायम रहे। सभी देशवासी मिलजुल कर रहे देश में बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर मोदी जी से सवाल पूछ रहे हैं।नफरती एंकरों को मोहब्बत के नाम से ही डर लगता है. कितना भी नफरत फैला ले लेकिन मोहब्बत एक दिन जीत ही जाएगी।
गठबंधन ने बड़ा ही अहम और जरूरी फैसला लिया है जो देश हित में है।
Tags
राजनीति