प्रयागराज दरोगा ने लेखपाल को पीटा-लेखपाल संघ ने कार्य का किया बहिष्कार

थाना अध्यक्ष ने मांगी माफी,मजिस्ट्रेट जांच का होगा गठन

प्रयागराज 9 सितंबर 2023 गौरतलब है की तहसील हडिया के लेखपाल प्रेमचंद पटेल को थाना बहरिया के दरोगा विवेक यादव द्वारा पीटने के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील हंडिया के अंतर्गत समस्त  थाना के थाना दिवस का बहिष्कार किया गया व प्रयागराज के अन्य सभी थानों पर लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया! लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर ने बताया कि सैकड़ो लेखपालों द्वारा आज थाना बहरिया पहुंचकर थाने में विरोध दर्ज कराया! प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट को भेजा गया व प्रकरण की जानकारी होते ही एसीपी फूलपुर भी मौके पर पहुंचे! ए सी पी फूलपुर ने पीड़ित लेखपाल व दोषी दरोगा को तलब किया व मामले का संज्ञान लिया!  थाना प्रभारी ने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए प्रकरण का पटाक्षेप करना चाहा परंतु लेखपालों के कड़े विरोध के बाद यह फैसला लिया गया कि इस प्रकरण की जांच एसीपी महोदय स्वयं व किसी मजिस्ट्रेट द्वारा की जाए और एक सप्ताह में लेखपाल संघ को जांच रिपोर्ट सौंपी जाए! उपरोक्त निर्णय पर लेखपाल संवर्ग ने अपना विरोध एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है! जिला मंत्री अवनीश पांडे ने बताया कि यदि एक सप्ताह में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी!
          विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजकुमार सागर, जिला मंत्री अवनीश पांडे,  विकास सिंह, योगेंद्र सिंह, शारदा पांडे, यतेंद्र त्रिपाठी, अजय तिवारी, अरविंद यादव, अनूप श्रीवास्तव, सफीक अहमद, रामबाबू आर्य, नसीम अहमद, सुरेश चौरसिया आदि पदाधिकारी सहित सैकड़ो की संख्या में लेखपाल मौजूद रहे!


Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads