फूटेश्वर महादेव मंदिर में तांडव करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

फूटेश्वर महादेव मंदिर में तांडव करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

एसडीएम फूलपुर ने पुजारी को सुरक्षा कर दिया भरोसा

मऊ आइमा प्रयागराज। थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव स्थित फूटेश्वर महादेव मंदिर में तांडव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तोड़फोड़ बलवा और एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बृहस्पतिवार की सुबह एसडीएम फूलपुर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने पुजारी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उपाधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बहरिया के सारीपट्टी गांव स्थित फूटेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को वर्चस्व को लेकर जमकर तांडव किया गया।  दबगाेम  ने मंदिर का गेट क्षतिग्रस्त कर दिया था और मना करने पर मंदिर के पुजारी की भी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो बना रहे शुभम भारतीय को भी हमलावरों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मंदिर पर बवाल करने और पुजारी की पिटाई की जानकारी होने पर आस-पास के गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। बवाल की सूचना पर थानाध्यक्ष बहरिया योगेंद्र कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत किया। एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव देर रात तक पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे। बृहस्पतिवार की सुबह एसडीएम फूलपुर सौरभ भट्ट मंदिर परिसर में पहुंचे और लोगों से घटना के विषय में जानकारी ली। उन्होंने पुजारी के साथ बैठकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और उपद्रवियों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बुधवार की देर शाम मंदिर के पुजारी राम नारायण प्रजापति की तहरीर पर सारीपट्टी निवासी मुलायम यादव, हीरामणि, बब्बू यादव, दशरथ यादव, महेंद्र यादव,अन्नू समेत 11 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ बलवा और एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मंदिर पर वर्चस्व कायम करने को लेकर सारीपट्टी और गमरहटा गांव के बीच काफी दिनों से तनातनी चली आ रही है। गमरहटा गांव के लोगों ने मंदिर परिसर के अंदर डीजे के प्रवेश पर रोक लगा रखी थी।जिसको लेकर सारीपट्टी के गांव के लोगों ने विरोध जताया था। बुधवार को सारीपट्टी गांव से निशान आया था जिसको बाहर ही रोक दिया गया था। यह जानकारी जब गांव में गई तो कई लोग मंदिर परिसर में पहुंचकर तांडव करने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच गमरहटा गांव के कई लोग पहुंचे और फायरिंग करना शुरू कर दिए जिससे भगदड़ मच गई। थानाध्यक्ष बहरिया योगेश कुमार पटेल ने बताया कि कुछ लोगों ने फायरिंग की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है। यदि सत्य पाया गया तो उसकी भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads