चोरी के मोटरसाइकिल के साथ शातिर गिरफ्तार
मऊआइमा प्रयागराज। मऊआइमा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाइक, एक स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मऊआइमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला मादू का पूरा(हजियाना) निवासी अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान अब्दुल रहमान ने बताया कि वह एक बाइक सिविल लाइंस से तथा स्कूटी धूमनगंज क्षेत्र से चोरी किए था। अब्दुल रहमान की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक, स्कूटी बरामद कर आरोपी के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। सूत्रों की माने तो अब्दुल रहमान खरीदार था असली खिलाड़ी कोई और है फिलहाल पुलिस की तलाश कर रही है।
Tags
क्राइम