गाजी मियां की मजार पर दावेदारी को लेकर पुलिस हुई सख्त

गाजी मियां की मजार पर दावेदारी को लेकर पुलिस हुई सख्त
प्रयागराज । विकासखंड बहरिया के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की मजार पर चढ़ावे को लेकर हुए बवाल के बाद दो पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। जबकि 7 लोगों को मौके से पहले ही गिरफ्तार किया गया था।इसके अलावा बुधवार और रविवार को होने वाले राैजे मेले में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।उपद्रवियों से निपटने के लिए बहरिया थाना और सिकंदरा  चौकी की पुलिस मौजूद रहेगी। इधर मंगलवार को  सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा नामित कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर आदेश का अनुपालन कराने की मांग की।
सिकंदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की मजार पर चढ़ावे को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से तनातनी चली आ रही है। मजार काे 2003 में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है। जिसके मुतवल्ली बन्ने शाह  को बनाया गया था । बन्ने शाह की माैत के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा सफदर जावेद को अध्यक्ष व लियाकत शाह को प्रबंधक बनाया गया। इसी के बाद से चढ़ावे को लेकर तनातनी  बन गई। पूर्व प्रधान मोहम्मद अकरम और उनके पक्ष के लोगों ने मजार पर अपना दावा दिखाते हुए सुन्नी सेंट्रल  बोर्ड लखनऊ के समक्ष  अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों  के दावा को देखते हुए बोर्ड ने  वक्फ निरीक्षक से स्थलीय जांच कराई और जून 2023 में सफदर जावेद को अध्यक्ष मानते हुए दरगाह की कमान उनके हाथ में सौंप दी। रविवार को  मजार पर चढ़ावे की राशि काे लेकर  बवाल हो गया । आरोप है कि मेला प्रबंधक के नामित सदस्यों के साथ अभद्रता की गई। महिलाओं को आगे करके मेले में अव्यवस्था फैलाई गई।  दोनों पक्षों से दर्जनों लाेग  आमने सामने आ गए आैर जमकर मारपीट की । बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया था।  लेकिन इसके बाद भी बवाल शांत नहीं हुआ।सोमवार को दरगाह की दीवाल पर लगे सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा नामित कमेटी के सदस्यों का बैनर पोस्टर कुछ लोगों द्वारा जला देने से तनाव और बढ़ गया। मजार में लगाई गई दान पेटी काे कई जंजीरों और तालाें से जकड़ दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक पक्ष से सफदर जावेद, रियासत अली, शोएब अख्तर, इरशाद,मोहम्मद साहिल, मोहम्मद शफी,मोहम्मद समीर, मोहम्मद फैजी, सोनू तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद अकरम, मोइनुद्दीन,मोहम्मद आजम, मोहम्मद परवेज, अशफाक अहमद, रोशन अली, सीमा, सुड्डी मोनू, मजहर, मोहम्मद दिलशाद, यूसुफ मोहम्मद, चांद मोहम्मद, आयाज, मोहम्मद सलीम, इसरार अहमद काे दस दस लाख के मुचलके पर पाबंद करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।  जिससे खलबली मच गई है। चौकी इंचार्ज  सिकंदरा गौरव सिंह ने बताया कि  मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में  सुन्नी वक्फ बोर्ड के आदेश का पालन कराया जाएगा। इधर सुन्नी वक्फ बोर्ड  के नामित कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर आदेश के पालन के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads