विद्युत विभाग की लापरवाही से किशोरी की मौत मचा कोहराम: पुनः पोस्टमार्टम की उठी मांग


विद्युत विभाग की लापरवाही से किशोरी की मौत मचा कोहराम
करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी किशोरी की मौत
----- दबाव में अंतिम संस्कार, करने का लगा आरोप पुनः खुदवाकर पोस्टमॉर्टम की मांग.

होलागढ़। विधुत विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई ।  घटना मामले को लेकर घर में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान द्वारा दबाव बना कर आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया । अब परिजन  खुदवा कर पोस्टमार्टम करवाने की मांग कर रहे हैं । बताया जाता है कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर अकबर (पंडित का पूरा) निवासी मोतीलाल सरोज पुत्र जोखू लाल की पुत्री 10 वर्षीय पुत्री पुष्पा करंट की चपेट में आ गई । मरणासन्न अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।  घटना मामले को लेकर घर में कोहराम मच गया ।आरोप है कि ग्राम प्रधान मो. सलमदार पुत्र कैसर लाला बनाते हुए दबाव बनाते हुए अंतिम संस्कार के लिए कहा । जब परिजनों ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए लाश का अंतिम संस्कार कुरेशरघाट पर करवा दिया गया । जबकि पीड़ित बार-बार पुत्री के शव को पोस्टमार्टम करवाने की बात कर रहा था । अब परिजनों की मांग है कि शव को खुदवा कर पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि न्याय मिल सके । 
आरोप है कि विद्युत विभाग के जे ई अमित सेठ से कई बार खंभे से लपेटे व नंगे तारों को लेकर लिखित व मौखिक शिकायत की गई थी । उल्टा पीड़ित को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए फर्जी विभागीय मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई । दबंग पप्पू मिश्रा उर्फ राकेश से हटाने का अनुरोध किया तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए शिकायत करने के लिए मना किया गया ।

पीड़ित परिजनों से मिलने कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी प्रयागराज से पोस्टमार्टम की मांग कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads