कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला,अखि‍लेश ने योगी सरकार पर कसा तंज,कही ये बात

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद हटाए गए थे प्रभाकर चौधरी, अखि‍लेश ने योगी सरकार पर कसा तंज,कही ये बात

लखनऊ।योगी सरकार ने रव‍िवार को 14 आईपीएस अफसरों का तबादला क‍िया था,जिसमें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभाकर चौधरी भी हैं।ये कार्रवाई बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज होने के ठीक चार घंटे बाद हुई थी। अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अख‍िलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।

आईपीएस प्रभाकर चौधरी का तबादला करने का मामला अब राजनीत‍िक तूल पकड़ रहा है।कारण है कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के ठीक चार घंटे बाद ही उन्‍हें हटा द‍िया गया।पूर्व सीएम अख‍िलेश ने ट्वीट कर कहा क‍ि जो कानून-व्यवस्था की बात करेगा, भ्रष्ट भाजपा का राज उसको बर्खास्त करेगा। 

बता दें क‍ि पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव भाजपा सरकार पर हमला करने से नहीं चूकते हैं।ऐसे में आईपीएस प्रभाकर चौधरी के तबादले पर अख‍िलेश ने योगी सरकार को घेरा। अख‍िलेश ने अपने ट्वीट में भाजपा को भ्रष्‍ट बताया है।लिस्ट में यूपी के 13 अन्य आइपीएस का भी नाम हैं, लेकिन प्रभाकर चौधरी का तबादला कांवड़ियों पर लाठीचार्ज से जोड़ा जा रहा। भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने यही संकेत दिया। उन्होंने बताया कि शाम 6.20 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटनाक्रम बताया, उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात कही थी।

*जानें कौन हैं आईपीएस प्रभाकर चौधरी* 

प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अध‍िकारी हैं। प्रभाकर दस आठ में 15 से ज्यादा ज‍िलों के कप्तान रह चुके हैं।वहीं 13 साल में प्रभाकर चौधरी का 21 से बार तबादला हुआ हैं। प्रभाकर चौधरी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की। प्रभाकर चौधरी बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। प्रभाकर चौधरी वाराणसी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। इससे पहले वह मुरादाबाद के एसएसपी थे।  

*बरेली में रविवार को हुआ था बवाल* 

बरेली के चकमहमूद मुहल्ले से जोगी नवादा के रास्ते पर कांवड़यात्रा निकालने को लेकर लगभग 24 घंटे पहले रव‍िवार को बवाल हो गया था।कांवड़िये डीजे लेकर गली में एकत्र हुए तो 300 मीटर दूर नई परंपरा बताकर मुस्लिम महिलाएं प्रस्तावित मार्ग पर बैठ गईं थी। चार घंटे दोनों ओर से तनातनी होती रही, जिसे अधिकारी काबू नहीं कर सके। इस बीच किसी खुराफती ने हवाई फायरिंग की तो पुलिस ने कांवड़ियों के जत्थे पर लाठीचार्ज कर दिया था। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे। शाम छह बजे प्रकरण थमा मगर, इसके चार घंटे बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला कर लखनऊ पीएसी भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads