दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ चोरी का माल चार पहिया वाहन भी पुलिस ने किया बरामद

24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार 

प्रयागराज मऊआइमा थाने से कुछ ही दूरी पर फोरलेन पर न्यू फैशन मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने लगभग ₹10 लाख रुपए के मोबाइल के साथ दुकान पर रखा दूसरा सामान ₹4000 कैश लेकर फरार हो गए.
मऊआइमा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से जहां लोगों में आक्रोश है तो चोर खुलेआम पुलिस को चुनावती दे रहे हैं.

थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया,

पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, 

शातिर चोरों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए,मऊआइमा पुलिस ने मोबाइल शॉप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया पुलिस ने एसओजी की मदद ली.प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय मौर्य उनकी टीम ने चोरों के गिरोह को प्रतापगढ़ के कुंडा से गिरफ्तार किया, चोरों के पास से पुलिस ने माल भी बरामद किया है.

थाने से महज कुछ ही दूरी पर मोबाइल के शोरूम में चोरी की इतनी बड़ी वारदात से पुलिस के हाथ पांव फूल गए.चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज देकर रात के अंधेरे में गायब हो गए.

मऊआइमा पुलिस ने चोरों के चैलेंज को स्वीकार करते हुए f.i.r. दर्ज कर सुराग के आधार पर चोरों का पीछा करना शुरू किया.
दिन और रात कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र से चोरों को धर दबोचा,पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोरों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने साबित भी कर दिया कि क्राइम करने वाले कितने भी शातिर हो लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं


हालांकि मऊआइमा पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कितना माल बरामद किया है इसकी पुष्टि अभी ना हो सकी है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जल्द ही पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads