किसान की भैंस को चुरा ले गए चोर, रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज,मऊआइमा में चोरों को नहीं रहा पुलिस का भी डर

मऊआइमा के मोहन पूरा से करीब 1 लाख रूपये की कीमत की भैंस चोरी कर ले गए पशु चोर, रिपोर्ट दर्ज नहीं
👉पीड़ित ने पुलिस लिखित तहरीर देकर पशु चोरों के विरुध्द एफआईआर दर्ज कर भैंस बरामद करवाने की किया माँग
👉साहब ! मऊआइमा में भैंस चोरों के आतंक से किसान हैं परेशान, वारदातों से ग्रामीणों में व्याप्त है रोष व दहशत

मऊआइमा(प्रयागराज)। मऊआइमा थाने के अंतर्गत ग्राम मोहन का पूरा गाँव से सोमवार की देर रात दरवाजे पर बंधी मुर्रा भैंस को पशु चोर खोल ले गए। पीड़ित सुबह करीब 4 बजे जब सो कर उठा तो देखा कि भैंस गायब है। पीड़ित हकीमुद्दीन ने मऊआइमा पुलिस को लिखित तहरीर देकर पशु चोरों के विरुध्द एफआईआर दर्ज कर भैंस बरामद करवाने की माँग की है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गई है।
          बतातें चलें कि मऊआइमा थाने के अंतर्गत ग्राम मोहन का पूरा गाँव निवासी हकीमुद्दीन पुत्र स्व. कुर्बान अली की मुर्रा भैंस जो सात माह की गर्भवती (प्रथम व्यात) जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये है को सोमवार की देर रात दरवाजे के सामने से पशु चोर खोल ले गए। पीड़ित सुबह करीब 4 बजे जब सो कर उठा तो देखा कि भैंस गायब है। पीड़ित ने इधर उधर पास पड़ोस के खेतों में खोजने के बाद न मिलने पर समय करीब 5 बजकर 52 मिनट पर डायल 112 पर फोन करके भैंस चोरी होने की सूचना दी। सूचना दिये जाने के करीब 1 घण्टे बाद पहुँची डॉयल 112 के पुलिस कर्मियों ने थाने में जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कही। वहीं पीड़ित हकीमुद्दीन ने दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 में भी प्रार्थी की दो बकरियां भी रात्रि में ने पशु चोर चुरा ले गये थे इतना ही नहीं उसी रात गांव के ही कई लोगों की बकरियां भी पशु चोर चुरा ले गये थे जिसकी शिकायत मऊआइमा पुलिस से की गयी थी लेकिन पुलिस पशु चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जहमत नहीं उठाई थी। जिसके चलते पशु चोरों के हौसले बुलन्द हैं। पूरे क्षेत्र में हम गरीब किसानों में पशुधन चोरों का आतंक व्याप्त है।लगातार हो रही पशु चोरी की घटनाओं से पशुपालक भयभीत नजर आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष व दहशत है। पीड़ित हकीमुद्दीन ने मऊआइमा पुलिस को लिखित तहरीर देकर पशु चोरों के विरुध्द एफआईआर दर्ज कर भैंस बरामद करवाने की माँग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads