2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत-जमुना प्रसाद सरोज

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत-जमुना प्रसाद सरोज
जनता के बीच रहकर अपने अपने क्षेत्र में काम करने की जरूरत मासिक बैठक में बोले अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज


प्रयागराज आगामी 2024 चुनाव के तैयारियों को लेकर अपना दल एस पार्टी के जिला स्तरीय मासिक बैठक सहसो कार्यालय के बगल डिजायर यार्ड में जिला अध्यक्ष गंगापार भानु प्रताप पटेल की अध्यक्षता में हुई संपन्न
इस बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में संगठन को मजबूत करने जनता के बीच बने रहने 2024 लोकसभा चुनाव जैसे तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा।

अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव सोरांव  विधानसभा से पूर्व विधायक डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद।

जमुना प्रसाद सरोज ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा,सरोज ने कहा कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहकर काम करने की जरूरत है,केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने की जरूरत है।

बीजेपी/अपना दल एस का गठबंधन के नियमों का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की जरूरत है. कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को सुनें.पार्टी को और भी मजबूत करने की जरूरत है,


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद  नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ,राष्ट्रीय महासचिव किसान मंच ,बी डी गोंड , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच  श्याम राज पटेल ,सैदाबाद ब्लॉक प्रमुख  राजेंद्र सिंह पटेल , राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित मंच डॉ राम बहादुर सरोज , राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सावंत सिंह पटेल आदि मौजूद रहे. 

कार्यक्रम का  संचालन जोन अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल  ने किया। 
मासिक बैठक में जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रयागराज गंगापार जनपद के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
मासिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  दुर्गा प्रसाद पटेल , प्रदेश महासचिव छात्र मंच  साकेत सिंह , प्रदेश सचिव सहकारिता मंच  भारत सिंह पटेल , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच  अशोक पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष *बृजभान सिंह पटेल*, जिला उपाध्यक्ष *बाबा हरिलाल रविदास*, जिला महासचिव *बृजेश पटेल*, जिला सचिव *दीप नारायण गोंड*, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच *डॉ० विनोद पटेल*,  जिलाध्यक्ष किसान मंच *बसंत लाल पटेल*, जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच *अर्जुन सिंह पटेल*, जिलाध्यक्ष विधि मंच *एडवोकेट राम सिंह पटेल*, जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल *शिवा पटेल रेड्डी*, जिला उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच *अभय राज पटेल*, जिला महासचिव आईटी सेल *राम विकास पटेल*, जिला महासचिव चिकित्सा मंच *डॉ० हुकुम सिंह*, जिला सचिव आई टी सेल *आशीष पटेल*, जिला मीडिया सचिव विधि मंच *ज्ञानचंद पटेल*, जिला सचिव महिला मंच  संगीता पटेल*, विधानसभा अध्यक्ष फाफामऊ *विमल पटेल*, विधानसभा अध्यक्ष सोरांव *सुशील कुमार पटेल*, विधानसभा अध्यक्ष प्रतापपुर *प्रेम नारायण पटेल*, विधानसभा अध्यक्ष हंडिया *महेश भारतीय*, विधानसभा अध्यक्ष फूलपुर *अनीश सिंह पटेल*, विधानसभा महासचिव प्रतापपुर *जंग बहादुर पटेल*, विधानसभा महासचिव *राजित राम पटेल*, विधानसभा महासचिव *विजय सिंह पटेल*, विधानसभा अध्यक्ष छात्र मंच *इंजीनियर अमित कुमार पटेल*, जोन अध्यक्ष *महेश पटेल*, जोन अध्यक्ष *उदय राज पटेल*, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शहर पश्चिमी *सुरेश सिंह*, सोनू भारतीय पूर्व आवेदक पार्षद, युवा नेता अपना दल (एस) *चौधरी अमित पटेल*, अभय राज पटेल मैलहा, सक्रिय सदस्य शमशाद आलम, किरन पटेल, नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बाबा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads