जाम के झाम से कब मिलेगी निजात, रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों फंसे रहते हैं राहगीर

जाम के झाम से कब मिलेगी निजात, रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों फंसे रहते हैं राहगीर
रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की उठी मांग

मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर हर रोज के जाम ने बढ़ा दी है लोगों की टेंशन

इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम के खाली होने का करते हैं इंतजार

प्रयागराज मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के आवागमन के बाद जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है,रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने के उठी मांग|

प्रयागराज प्रतापगढ़ जंक्शन के बीच मऊआइमा रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के आवागमन के बाद वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है, मऊआइमा कस्बा वा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को थाना चौराहा फोरलेन पर जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग से ही होकर गुजरना पड़ता है, ट्रेन के गुजर जाने के भी रेलवे क्रॉसिंग पर लोग फसे रहते है, आए दिन इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों की भी जाम में फंसे रहने की तस्वीर सामने आती रहती है, मऊआइमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एंबुलेंस मरीजों को लेकर इसी रूट से होकर आते जाते हैं,जाम के झाम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, स्थानीय लोग रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं,
मऊआइमा घनी आबादी वाला कस्बा है कस्बे की तंग सड़कों के चलते चार पहिया वाहन कस्बे में रेंगते रहते हैं,आमने सामने से आने वाले वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते हैं, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद लंबा जाम लगता है. रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कस्बे के अंदर भी जाम लग जाता है जाम में घंटों लोग फंसे रहते हैं,हर रोज लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है, लोग अब ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं!

समय-समय पर मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने की बात सामने आती रहती है जनप्रतिनिधियों ने भी रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनने की बात भी कही है, 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads