लखनऊ में पत्रकार विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

लखनऊ में पत्रकार विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी  की बैठक संपन्न



कल दिनांक 05.06.2023 को लखनऊ में पत्रकार विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश के पदाधिकारियों की एक अति  महत्वपूर्ण बैठक पवन शर्मा,ऑडिटर इन चीफ सी न्यूज भारत की अध्यक्षता में  लखनऊ स्थित सी न्यूज भारत कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली,राष्ट्रीय संरक्षक लखनलाल मिश्र, राष्ट्रीय सचिव डी.के. मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतनु सक्सैना, प्रदेश सलाहकार एड. शैलेंद्र नगाइच, प्रदेश अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ. नूर मोहम्मद  ,अनमोल सक्‍सैना एवं बुलन्‍दशहर से जिलाध्‍यक्ष चौधरी  शामिल हुए। इस बैठक के दौरान वक्ताओं द्वारा संगठन के उत्थान एवं गतिशीलता को बढ़ाये जाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गये साथ ही संगठन के विस्तार की नीतियां भी तैयार की गयी ! इसके उपरांत रायल कैफे ,शाहनजफ रोड लखनऊ में रात्रि भोज में लखनऊ के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया  इस बैठक के आयोजन की सूचना बेहद अल्प समय में सम्बन्धित पदाधिकारियों को प्रेषित की गयी और सभी अपेक्षित पदाधिकारियों को निश्चित रूप से बैठक में उपस्थित रहने हेतु राष्ट्रीय सचिव द्वारा निर्देषित किया गया था।
राष्ट्रीय संरक्षक लखन लाल मिश्र की ओर से पवन शर्मा जी को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads