मुस्लिम महिला की जमीन पर दबंगों का कब्जा- सीएम योगी से लगा रही न्याय की गुहार

रिटायर्ड महिला शिक्षिका की जमीन और मकान पर दबंगों ने किया कब्जा, मिल रही है जान से मारने की धमकी

पीड़ित महिला ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
प्रयागराज जिले के करेली थाना क्षेत्र के रिटायर्ड महिला शिक्षिका नौरोज फातिमा पत्नी सैयद मुस्तफा हैदर निवासिनी 30/25 मोहल्ला दायरा शाह गुलाम अली रानी मंडी थाना करेली जनपद प्रयागराज का आरोप है कि 16/08/2001 को मौजा ऐनुद्दीनपुर थाना करेली स्थित आराजी संख्या 87 रकबा 0.1030 हे० में से 400 वर्ग गज भूमि एक निर्माणाधीन मकान और खाली जमीन का बैनामा लिया था जबकि पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरे बैनामें की जमीन और बने मकान पर वर्षों से काबिज चली आ रही हूं विगत कुछ महीनों से दबंग आसिफ जड्डे व शोएब पुत्र अज्ञात ने अपने आपको अतीक अहमद के गुर्गे बताकर जबरन गुंडई के बल पर मेरे मकान और जमीन पर कब्जा कर लिए हैं विरोध करने पर मुझको और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है मैंने संबंधित राजस्व विभाग जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक लिखित शिकायत दी है लेकिन मुझे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा।
पीड़िता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
 पीड़ित महिला का आरोप है दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं 6 महीने से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं, सीएम योगी के जरिए सी मुझे न्याय मिल सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads