पंजाब के लिए निकला युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

पंजाब के लिए निकला युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

मऊआइमा। काम की तलाश में पंजाब के लिए निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मऊआइमा के चौहान का पूरा निवासी अंशु सिंह पुत्र राजू सिंह 12 दिन पहले घर से पंजाब के पानीपत जाने को कहकर निकला। प्रयागराज पहुंचने पर उसने फोन कर बताया कि ऊंचाहार एक्सप्रेस पर बैठा है। उसके बाद से  अंशु सिंह का न फोन आया और न ही वह पंजाब पहुंचा। अंशू सिंह की मां सरिता देवी ने गुरुवार को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन किसी अनहोनी के डर से सहमे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads