सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन से मिलकर सांसद ने बंधाया ढांढस
सोंराव।गधिना में सड़क दुघर्टना मे एक ही परिवार के तीन लोग सहित से चार लोगो मौत की सूचना पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल गधिना पहुंची और मृतकों के परिजन से मिलकर शोक सम्बेदना व्यक्त की तथा उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि शनिवार को सोरांव के लकड़ मंडी चौराहे पर सड़क के किनारे बर्तन की दुकान पर बैठ 5 लोगों को एक स्विफ्ट डिजायर कार ने रौद डाला था जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। इस अवसर मृतकों के परिजन मूलचंद्र , ग्राम प्रधान, विजय पटेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, राम पलट पटेल दिनेश, चंद्रिका पटेल, विष्णु देव, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे ।