शादी समारोह से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला

समारोह से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर वह उसके भाइयों को रोककर कार सवार लोगो ने लाठी-डंडों और राइफल की बट से किया जानलेवा हमला
                    {डीके मिश्रा}
नैनी थाना क्षेत्र के नंदन तालाब निवासी अजय कुमार मिश्रा उर्फ (पीलू मिश्रा)प्रॉपर्टी का काम करते हैं रविवार रात वह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे यहां से वह अपने भाई आनंद मिश्र सर्वेश मिश्र के साथ लौट रहे थे जैसे ही अशोक टाकीज चौराहे पर पहुंचे वहां सड़क पर मौजूद पहले से उनकी गाड़ी के सामने अपनी कार लगाकर उन्हें रोक लिया और गाली देते हुए गाड़ी से नीचे उतार लिया पीड़ित ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति राइफल ताने हुआ था व कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर उनके भाइयों पर लाठी-डंडे हाकी राइफल की बट से पीटना शुरू कर दिया पीड़ित ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ नैनी थानों में रंगदारी का मुकदमा कराया गया था इसी मामले में सुलह करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से उस पर उसके भाइयों पर हमला किया गया मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस घायलों को सीएचसी चाका पहुंचाया जो की अजय मिश्र की हालत गंभीर होने पर उसे शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया अजय के भाई आनंद मिश्र ने खरकौनी निवासी सर्वेश द्विवेदी चक तेजऊ दीक्षित निवासी सदाशिव दीक्षित व शिवशांत दीक्षित अरैल निवासी आशीष यादव 7से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया प्रभारी नैनी मोहम्मद अली ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads