एनएसएस के स्वयंसेवक अभिषेक नारायण की कौशाम्बी से लखनऊ तक की साइकिल मैराथन हुई सम्पन।

एनएसएस के स्वयंसेवक अभिषेक नारायण की कौशाम्बी से लखनऊ तक की साइकिल मैराथन हुई सम्पन।

भरवारी.रसूलपुर गिरसा के रहने वाले अभिषेक नारायण जो अभी गुरु घासीदास विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रहे है और वो एनएसएस के स्वयंसेवक भी है अभिषेक का कहना है कि एनएसएस ने उनके जीवन मे काफी हद तक बदलाव लाया है इस लिए मैं सामाजिक कार्यों को करता रहना चाहता हूं। बता दे कि अभिषेक और उनके साथी सूरज त्रिपाठी ने 18 तारीख दिन गुरुवार को अपने जज्बे और हौसले की उड़ान भरी उन्होंने अपने मातृभूमि मंझनपुर कौशाम्बी से लखनऊ तक साइकिल मैराथन की शुरुआत की ।अभिषेक का कहना है कि वह इस साईकिल मैराथन के जरिए लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इंडिया, जल संरक्षण और नशा मुक्ति समाज को बनाना है ये सब बिंदु पर लोग जागरुक हो सके इसी लिए हम कौशाम्बी से लखनऊ तक साइकिल से जागरूकता अभियान के तहत निकले है आपको बताते चले कि कौशाम्बी से लखनऊ की बीच की दूरी 175 किलोमीटर है बता दे कि साइकिलिस्ट अभिषेक को हरी झंडी श्रीमती निर्मला पासवान सदस्य विधान परिषद डा.अरूण केसरवानी अध्यक्ष ओलम्पिक संघ कौशाम्बी और खेल अधिकारी रुस्तम खान डि.पि.ओ- नीरज कुमार नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द सरोज ने दिखा कर जिले से विदा किया अभिषेक और सूरज चार जिले होते हुए सोमवार को लखनऊ पहुचे जहाँ उनका स्वागत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह  देवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद और ओलंपिक एसोसिएशन उत्तर के सदस्य रविकांत मिश्रा ने किया अभिषेक नारायण और सूरज त्रिपाठी  से स्वतंत्र देव सिंह ने भी मुलाकात की और जल संरक्षण अभियान की प्रशंसा की

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads