मऊआइमा में चौथी बार शोएब अंसारी ने लहराया सपा का परचम
प्रयागराज मऊआइमा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शोएब अंसारी ने एक बार फिर से सपा का परचम लहराया है, शोएब अंसारी ने 2544 मतों से जीत हासिल की भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद आलम को 2902 वोट मिले तो शोएब अंसारी को 5446 वोट मिले, सपा ने चौथी बार मऊआइमा में बड़े अंतराल से जीत हासिल की शोएब तीसरी बार मऊआइमा से अध्यक्ष चुने गए, जहां सपा के समर्थकों में जश्न का माहौल है तो शोएब अंसारी ने बड़े अंतराल से जीत हासिल करने के बाद मऊआइमा की आवाम का शुक्रिया अदा किया,
मऊआइमा में इस बार सपा और भाजपा के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही थी,
लेकिन शोएब अंसारी ने बड़े अंतराल से जीत हासिल कर बड़े-बड़े राजनीतिक विशेषज्ञों के सभी आंकड़ों को गलत साबित कर दीया ,शोएब ने चौथी बार मऊआइमा से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, चेयरमैन के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,
शोएब अंसारी ने चौथी बार जीत हासिल का बता दिया कि जिसके साथ जनता का प्यार और भरोसा हो उसे हराना बहुत ही मुश्किल है|
सदस्यों की अगर बात करें तो वार्ड नंबर 1 से असगरी बानो वार्ड नंबर 2 से सोनी देवी वार्ड नंबर 3 से रवि साहू वार्ड नंबर 4 से राहुल सिंह वार्ड नंबर 5 से फिरोजाबाद वार्ड नंबर 6 से मोहम्मद मुजीब वार्ड नंबर 7 अफरोज जहां वार्ड नंबर 8 से मोबीन अख्तर वार्ड नंबर 9 से शकीला बानो वार्ड नंबर 10 तबस्सुम वार्ड नंबर 11 कौशल वार्ड नंबर 12 से प्रदीप कुमार वार्ड नंबर 13 से दिलशाद अहमद वार्ड नंबर 14 अतीक अहमद ने जीत हासिल की
Tags
राजनीति