झंडापुर मे धूमधाम से मनाया गया हजरत सैय्यद बाबा का सालाना उर्स

झंडापुर मे धूमधाम से मनाया गया हजरत सैय्यद बाबा का सालाना उर्स 
धर्मेंद्र सोनकर:कौशाम्बी सिराथू क्षेत्र के  झंडापुर गांव के स्थित हजरत सैय्यद बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया ।और पूरे दरगाह शरीफ को आकर्षक सजावट की गई। उर्स के पहले दिन ब्रहस्पतिवार की शाम से शुरू हुआ।और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जियारत का सिलसिला शुक्रवार की शाम तक चला।हजरत सैय्यद बाबा की खिदमत मे अकीदतमंदों ने फूलो की डालिया पेश की ।चादर चढाने का सिलसिला भी शाम तक जारी रहा ।जिसमे जलसा और महफिल-ए-कववाली कार्यक्रम हुए। इसके बाद कुल वा लंगर का कार्यक्रम किया गया।उर्स के दौरान मोहम्मद अख़्तर(प्रधान झंडापुर ),मोहम्मद वैश ,शफीक अहमद (B.D.C झंडापुर),मोहम्मद आकिब , तौसीफ अहमद मोहम्मद फैसल.,नियामत उल्ला (प्रधान भटपुरवा),मोहम्मद कमर.मौलाना शाबान रजा .। आदि के देख रेख मे  उर्स संपन्न हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads