प्रयागराज सिविल लाइंस थाने में तथाकतिथ भाजपा नेताओं के खिलाफ 5 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज ट्रैवल एजेंसी के संचालक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट ₹500000 की रंगदारी वसूलने का भी था आरोप थाने के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस ने नहीं की थी कोई ठोस करवाई
ट्रेवल्स एजेंसी संचालक मोO शरीफ ने तथाकतिथ भाजपा नेता मोनू सोनकर, सोनू सोनकर, बंटी सोनकर, राकी सोनकर, सुनील सोनकर सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के पास कई बार शिकायत करने के बाबजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मोO शरीफ ने सीजीएम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई तो सीजीएम कोर्ट ने IPC की 323,504,506,386,147 की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया । वहीं अभी कुछ दिन पहले मोO शरीफ के ऊपर जानलेवा हमला किया था जो आईसीसीसी के कैमरे में पूरी घटना कैद होने के बावजूद सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया । तो मोO शरीफ ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है जिस पर एसीपी करेली को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया।
Tags
क्राइम