मऊआइमा एमएलसी निर्मला पासवान ने नगर वासियों से भेंट कर दी ईद की मुबारकबाद
नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का किया आवाहन
प्रयागराज मऊआइमा देशभर में ईद बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.ईद उल फितर मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है, मऊआइमा कस्बे में देर शाम बीजेपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद आलम के आवास पर एमएलसी निर्मला पासवान पहुंची, एमएलसी ने लोगों से नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आवाहन किया
,वार्ड नंबर 5 आजमपुर नयापुरा से सभासद प्रत्याशी रफीया रूही पति मोहम्मद साजिद से भी एमएलसी निर्मला पासवान ने भेंट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी
एमएलसी ने तीन बत्ती चौराहे पर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए। बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद आलम को जीता कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आवाहन किया।
निर्मला पासवान से मिल लोगों ने मऊआइमा में भू माफियाओं की शिकायत की लोगों ने कहा भू माफिया से जमीन बचाना मुश्किल हो रहा है। आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमा हो जाता है।
इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद शुक्ला राहुल ठाकुर बिलाल अहमद सबी उद्दीन मोहम्मद नईम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद साजिद आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
राजनीति