मऊआइमा ईद के दिन भी नगर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल

मऊआइमा ईद के दिन भी नगर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल
नालीचोक सड़क के ऊपर से बह रहा नाली का गंदा पानी, कई स्थानों पर लगा कूड़े का अंबार,स्वच्छ भारत मिशन का मऊआइमा में उड़ रहा मजाक
मऊआइमा नगर पंचायत में तैनात अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता के नाम पर चाहे जितना ढिंढोरा पीट ले लेकिन इसके विपरीत कुछ और ही नजर आ रहा है मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्यौहार ईद पर सामने आई तस्वीरें स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है

मऊआइमा ईदगाह में दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने आते हैं. बेहतर व्यवस्था साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कमरकस रखी है लेकिन फिर भी जो तस्वीर निकल कर सामने आई है, वाह तो  साफ सफाई की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है
मऊआइमा नगर पंचायत के स्टेशन रोड पर सर सैयद स्कूल के सामने नाली पूरी तरह चोक है नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है इसी सड़क से होकर नमाजी ईद की नमाज पढ़कर अपने घर को वापस हो रहे हैं।
तो वहीं दूसरी तस्वीर सदर बाजार की है जहां मंदिर के पास ही कूड़े का अंबार लगा है मानो कूड़ा उठाने वाला कोई नहीं
वहीं तीसरी तस्वीर भी सदर बाजार के पास की है मंदिर की बाउंड्री वॉल के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है कोई देखरेख करने वाला नहीं

वही चौथी तस्वीर आजम पुर की है जहां सड़क पर बह रहा पानी नमाजी पानी से होकर गुजर रहे हैं.


ईद के दिन सामने आई यह तस्वीरें नगर पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन के दावों की पोल खोल रही है,

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads