मुदस्सिर खान प्रयागराज: :बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय से खून के निशान और चाकू,मिलने के बाद उसी कार्यालय के एक कमरे से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय लोगो के साथ साथ पुलिस भी परेशान रही
अतीक और अशरफ की जांच के लिए बनी एस आई टी (SIT )के सदस्य ए सी पी (ACP) सतेंद्र तिवारी अतीक के कार्यालय पर खुद गए और ऊपरी मंजिल से लेकर निचले फ्लोर तक के कमरों की फिर से तलाशी ली लेकिन कुछ खास नही मिला पुलिस ने आज अतीक के पूरे कार्यालय के चारो तरफ बैरिकेटिंग कर दी कार्यलय के बाहर और अंदर दोनो जगहों पर पुलिस तैनात कर दिया गया है। जांच के बाद ए सी पी (ACP )सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सूचना पर निरीक्षण किया गया है और अब इस कार्यालय पर पुलिस का पहरा लगातार रात दिन रहेगा।
Tags
क्राइम