अतीक के दोनों बेटे उमर व अली पर रंगदारी वसूलने समेत कई धाराओं में खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज

अतीक के दोनों बेटे उमर व अली पर रंगदारी वसूलने समेत कई धाराओं में खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज


मुदस्सिर खान प्रयागराज ::कहते हैं जब वक़्त खराब होता है तो साया (परछाई) भी साथ छोड़ देता है। पूर्व सांसद अतीक के परिवार के साथ इन दिनों यही हो रहा है ।कभी सबसे करीबी लोगों में शुमार चकिया निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने अब अतीक के बेटो के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है । बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटों उमर और अली समेत असाद कालिया समेत तीन अन्य पर खुल्दाबाद थाने में रंगदारी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। कभी अतीक के खास वफादार रहे मुस्लिम पर भी खुल्दाबाद ,धूमनगंज ,करेली और लखनऊ में भी दर्ज हैं मुकदमे।इन दिनों अतीक अहमद के साडू उनके भाई तथा मुस्लिम व अन्य कई भू माफिया जिन्होंने अतीक के नाम पर अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है यह सभी लोग सत्तारूढ़ दल के विधायक के खासम खास बने हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि उसी विधायक के कहने पर अतीक के परिवार में बचे लोगों व उनके करीबियों को अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की साजिश रची जा रही है। ऐसा इसलिए ताकि परिवार का कोई भी सदस्य सलाखों से बाहर ना आ पाए और पैरवी करने वाले भी कोई हिम्मत न जुटा पाए मुकदमा लड़ने का तथा सत्ता पक्ष के इस एम एल ए(MLA) का  जो कि क्षेत्र में अतीक से बड़ा भू माफिया के नाम से प्रसिद्ध पा चुका है(जिसके साथ इन दिनों जिले के टॉप टेन अपराधी परिक्रमा कर रहे हैं) उसका ज़मीन कारोबार आराम से चलता रहे। जानकारों की माने तो यह भी उस सफेदपोश के निशाने पर है जो उत्तर प्रदेश का बड़ा नाम है तथा कई जिलों में इसने अकूत संपत्ति बना रखी है खासकर जिले के पाश इलाके में। जहां तक प्रयागराज का सवाल है तो बताया जाता है कि प्रयागराज से सटे सभी जिलों में इन दिनों इस सफेद पोश के शरण में माफिया अतीक के सारे लोग आ चुके हैं जिनके बल पर पूर्व सांसद ने एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर रखा था। जिनमें कई डॉक्टर तथा कई पूर्व विधायक भी शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads