अतीक अहमद के दफ्तर में मिले चाकू और खून के धब्बे,पुलिस को हत्या की आशंका
मुदस्सिर खान प्रयागराज :अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में पुलिस ने किसी महिला की हत्या की आशंका जाहिर की है
प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद केस में नया मोड़ सामने आया है। प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में सोमवार को जगह-जगह खून के धब्बे दफ्तर की सीढ़ियां, फर्स्ट फ्लोर में हर तरफ खून ही खून फैला था। इसके साथ ही महिला की चूड़ी और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद पुलिस यहां पर किसी महिला के हत्या करने के बाद उसकी लाश को कहीं बाहर ले जाकर फेंकने की आशंका जाहिर की है।प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के इसी दफ्तर से पुलिस ने छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपे कैश समेत 10 पिस्टल बरामद की थी। जिसके बाद प्रयागराज प्राधिकरण अथॉरिटी ने 21 सितंबर 2020 को कार्यवाही करते हुए अतीक अहमद के इस दफ्तर को गिरा दिया था। तब से दफ्तर पूरी तरह से खंडहर नुमा पड़ा हुआ था।*
Tags
क्राइम