मऊआइमा मेले में गुम हुई बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
पुलिस की सतर्कता से गुमशुदा मासूम अपने परिजनों तक पहुंची
प्रयागराज मऊआइमा ईद के दूसरे दिन मऊआइमा कस्बा में मेला लगता है दूर-दराज के गांव से हजारों लोग मेला देखने आते हैं, ईद के मेले में हजारों की भीड़ होती है सदर बाजार नाटी इमली क्षेत्र में पैर रखने की जगह नहीं रहती ऐसे भीड़भाड़ वाले मेले में भी पुलिस की सतर्कता से एक मासूम बच्ची अपने परिजनों तक सकुशल पहुंची.
बताते चलें 5 वर्षीय असरा मेले में गुम हो गई परिजनों से बिछड़ गई, गुमशुदा बच्ची की सूचना मेले में तैनात उप निरीक्षक संजय मौर्य तक पहुंची बच्ची से पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम असरा बताया और पिता का नाम शमशाद बताया पुलिस ने तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी, असरा मऊआइमा के बटाहा की रहने वाली थी सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के परिजन पुलिस तक पहुंचे पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया|
बेटी से मिल माता-पिता ने पुलिस का आभार जताया पुलिस की सतर्कता से मासूम अपने परिजनों तक पहुंची