अवैध तरीके से मिट्टी खनन माफियो ने लाखों कमाई कर सरकार को लगा रहे चुना।

कौशांबी :अवैध तरीके से मिट्टी खनन माफियो ने लाखों कमाई कर सरकार को लगा रहे चुना।

खनन माफियो की लापरवाही के चलते 12लाख की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग रोड हुई ध्वस्त
धर्मेंद्र सोनकर

कौशांबी इसे लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन मिट्टी अवैध मिट्टी खोद कर बेचने वालों की मनमानी के चलते टेढ़ीमोड से हिसाम पुर परसखी  लिंक  मार्ग HH इंटर कालेज के बगल से पल्टीपुर को जोड़ने वाली इंटरलाकिंग पर अवैध तरिके से ट्रेक्टर से मिट्टी निकाल कर इंटरलाकिंग को तोड़ दिया। जिससे लोगो मे आक्रोस है ग्रामसभा का मुख्य मार्ग होने के चलते लोगों को दिक्कतों जा सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते हजारों लोगों आवागमन बाधित हो गया है। विधायक निधि से 12 लाख 60 हजार रुपये से इंटरलॉकिंग रोड बनाई गई है।जब अवर अभियंता से बात की गई तो कारवाही की बात कही।अब देखना है कि कार्यवाही होती है। या अवैध मिट्टी खनन माफियाओं की मनमानी चलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads