जीएस की जमीन पर बन रहे निर्माणाधीन मकान पर चला बुलडोजर
एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम की बड़ी कार्यवाही
प्रयागराज मऊआइमा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से बन रहे मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर खाली करा लिया, अवैध तरीके से बन रहे निर्माणाधीन मकान को राजस्व विभाग ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया
मऊआइमा के अलावलपुर गांव निवासी सत्यम पुत्र बड़ेलाल ग्राम समाज की जमीन पर अवैध ढंग से मकान का निर्माण कर रहा था।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सोरांव आईएएस सार्थक अग्रवाल से किया। मामले में राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाया गया।एसडीएम के आदेश पर मंगलवार को लेखपाल राजकुमार सागर,विकास सिंह,शारदा पांडेय,अविनाश पांडेय,मोहम्मद वारिस पुलिस की मौजूदगी में निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलवा कर जमींदोज करवा दिया।इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।